इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
आनंद क्या है ?
लेखक:
श्री दक्षिणामूर्ति पीठ
अच्छा बताओ आनन्द कैसा होता है ? लड्डू जैसा होता है या मलाई जैसा होता है ? घी जैसा होता है ? दूध जैसा होता है ? आनन्द कैसा होता है ? शरबत जैसा ? गुड का, चीनी का शरबत ? ये शरबत कैसा पदार्थ है ? तरल है कि ठोस है ? तरल है। एक गिलास पिया पेट में गया, थोड़ी देर में पूरे शरीर में फैल गया। तरल पदार्थ का ये लक्षण है। अब सवाल ये है कि आनन्द कैसा होता होगा ? ये तरल है कि ठोस है ? हलवा जैसा है ? गोंदपाक जैसा है ? तो बोले कि इति आनन्दा अमृत रसे विधायकस्य पार्णम्। आनन्द तरल है। आनन्द कैसा है ? तरल है। जैसे किसी कपड़े को पानी में डूबा दो, उसके एक-एक धागा सब गीला हो जाता है। सब जगह पानी पहुंचता है और आदमी जब आनन्द में आता है तो कोई ऐसी जगह है ? कोई ऐसा बोलता है कि मेरे कान में बड़ा आनन्द आ गया। आंख में नहीं आया। आंख में आनन्द आया दांत में नहीं आया। दांत में आनन्द आया, नाखून में नहीं आया। ऐसा कोई बोलता है ? जब आनन्दित होगे तो कैसेे होगे ? आनन्द अमृत रस है और ये पूरे के पूरे मन को आपल्वित करेगा तो पूरा जीवन आनन्दमय हो जाएगा।
भगवान शिव के वाहन का नाम नंदी कैसे पड़ा ?
लेखक:
श्री दक्षिणामूर्ति पीठ
दुर्गा जी को दूर्वा क्यों नही चडाया जाता है
जवाब देंहटाएंप्रणाम